दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन में अब ढील दी जाने लगी है. धीरे-धीरे दफ़्तर भी खुलने लगे हैं. ऐसे में लोगों के मन में एक डर ज़रूर है कि क्या उनका ऑफ़िस जाना अभी सुरक्षित है.
तमाम पुराने तौर-तरीक़ों के साथ ही अब एंप्लॉयीज को मॉनिटर करने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में और इज़ाफ़ा होने जा रहा है.
अब बिल्डिंग में एंट्री करते वक्त आपका तापमान लेने के लिए थर्मल कैमरे होंगे. साथ ही ऐसे कई ऐप्स या वियरेबल्स भी इस्तेमाल हो सकते हैं जो कि आपके किसी सहयोगी के ज्यादा क़रीब जाने पर आपको अलर्ट कर देंगे. दफ़्तर जल्द ही आपको माइनॉरिटी रिपोर्ट मूवी का अहसास दिलाने वाले हो सकते हैं.
कुछ साल पहले एम्सटर्डम की द एज बिल्डिंग को दुनिया की सबसे स्मार्ट और सस्टेनेबल यानी स्थायित्व भरी बिल्डिंग के तौर पर सबसे ज्यादा वोट मिले थे. अब सेंसरों के भरे दफ़्तरों वाली यह बिल्डिंग एक तेज़ी से फैलने वाले वायरस के साथ जीने की नई सच्चाई के साथ खुद को ढालने की कोशिश कर रही है.
इस बिल्डिंग को बनाने वाली रियल एस्टेट फर्म के फाउंडर कोएन वैन ऊस्ट्रॉम ने बीबीसी को बताया कि कुछ तो ऐसे बदलाव हैं जिन्हें तत्काल लागू किया जा सकता है.